रजौन थाना पुलिस ने छठ पूजा के दिन चोरी हुई पिकअप गाड़ी को झारखंड के देवघर मोहनपुर से मंगलवार को बरामद कर लिया है । मिली जानकारी के अनुसार पुनसिया निवासी सुधांशु झा की पिकअप छठ के दिन अज्ञात चोरों द्वारा चोरी कर ली गई थी । घटना के बाद स्थानीय स्तर पर लगातार खोजबीन की गई, लेकिन वाहन का कोई सुराग नहीं मिल सका । इसके बाद पुलिस ने झारखंड से बरामद कर लिया।