जगाधरी: मुलाना में लावारिस मिली बुजुर्ग महिला को पुलिस ने बचाया, सुरक्षित मगरपुर आश्रम में छोड़ा
आश्रम के संचालकों ने बताया पुलिस से यहां पर लेकर पहुंची थी बुजुर्ग महिला अपने बारे में कुछ भी बताने में असमर्थ लग रही है। जिसके बाद पुलिस ने रेस्क्यू करने के बाद इसे आश्रम में छोड़ा है। ताकि जब यह अपने बारे में बताएं तो उसे घर भिजवाया जा सके। आश्रम के संचालक ने भी लोगों से पहचान की अपील की है।