चकराता: मौत से भिड़कर लौटी जिंदगी, भालू के हमले में महिला हुई घायल
शुक्रवार को शाम 5 बजे करीब जौनसार-बावर क्षेत्र के खरोड़ गांव की एक महिला ने अपनी सूझ-बूझ और साहस से भालू के हमले से अपनी जान बचा ली। यह घटना गुरुवार की बताई जा रही है, जब खरोड़ा गांव की 45 वर्षीय फकीरी देवी अपने पशुओं के लिए चारा लेने छानीधार क्षेत्र में गई थीं। अचानक झाड़ियों से निकले भालू ने उन पर हमला कर दिया।