हरिद्वार: रोड़ी बेल वाला में लघु व्यापारियों ने बैठक का किया आयोजन, रोड़ी बेल वाला क्षेत्र की इकाई का किया गठन
रोड़ी बेल वाला लघु व्यापार संगठन के प्रांतीय अध्यक्ष संजय चोपड़ा ने कहा कि समस्त रोड़ी बेल वाला क्षेत्र के मेला कंट्रोल रूम से अलकनंदा घाट तक के स्थानीय कारोबारी रेडी पटरी के लघु व्यापारी 775 लोगों का लगभग सर्वे पंजीकरण किया जा चुका है।