उदयपुरवाटी से शाकंभरी माता तक निकाली गई विशाल निशान पदयात्रा
India | Apr 18, 2024
उदयपुरवाटी कस्बे से नवरात्रों के समापन पर धार्मिक संगठन महा शाकंभरी कुटुंब सकराय धाम की ओर से बुधवार को उदयपुरवाटी से शाकंभरी तक विशाल निशान पदयात्रा निकाली गई। जानकारी के अनुसार खेल मैदान गणेश मंदिर से महंत महावीर प्रसाद द्वारा निशानों की विधि विधान से पूजा अर्चना की गई, उसके बाद जयकार लगाते हुए शाकंभरी माता के लिए रवाना हुए।