सीकर जिला मुख्यालय के बड़ा तालाब पर राज्य पुरस्कार अभिशंसा शिविर का आयोजन किया गया।सोमवार शाम 4:00 बजे मिली जानकारी के अनुसार राज्य पुरस्कार अभिशंसा शिविर में भाग ले रहे स्काउट गाइड को पायनरिंग की जानकारी दी गई। सीओ स्काउट बसंत कुमार लाटा ने जानकारी देते हुए बताया कि राज्य पुरस्कार अभिशंसा शिविर में जिले भर के स्काउट गाइड भाग ले रहे हैं।