लौकही: आगजनी में लाखों की संपत्ति जलकर राख
फूल हसन घर में घूरा से आग लग गई। देखते देखते आग की लपेटे फूल हसन के अलावे तीन अन्य लोगों के घरों में लग गया। स्थानीय लोगों के सूचना पर लदनियां अग्निशमन विभाग व जयनगर अग्निशमन विभाग के दमकल वाहन के द्वारा आग को काबू में किया। तब तक चारों घरों में रखे नगदी समेत अन्य सामान पूरी तरह से जल कर राख हो गया। पीड़ित परिवार के द्वारा अग्निशमन विभाग को दिए गए आवेदन