मैरवा: मैरवा के मझौली चौक पर लगा भीषण जाम, घंटों परेशान रहे लोग
Mairwa, Siwan | Nov 19, 2025 मैरवा प्रखंड के मैरवा के मझौली चौक पर बुधवार की दोपहर 3:30 बजे अचानक भीषण जाम लग गया।इस जाम में डेढ़ घण्टे तक लोग परेशान रहे।ग्रामीणों ने बताया कि सड़क के दोनो तरफ अतिक्रमण को लेकर आये दिन जाम लगता रहता है। जाम की सूचना मिलते ही पुलिस जाम को हटवाने में जुट चुकी है।