नारदीगंज: नारदीगंज के कई गांवों में नीलगाय से किसान परेशान
नारदीगंज के कई गांवों में इन दिनों किसानों को नीलगाय के आतंक से जूझना पड़ रहा है। नीलगाय झुंडों में आकर फसलों को नुकसान पहुंचा रहा है। इसके डर से किसान खेतों की रखवाली करने में लगे हैं।नारदीगंज के पहाड़ी इलाकों से लेकर मैदानी भागों तक सभी गांवों के किसान नीलगाय के आतंक से प्रभावित हैं।किसानों ने नीलगाय के आतंक से निजात दिलाने की मांग जिला प्रशासन से की है।