प्रतापनगर: प्रतापनगर विधानसभा के चिन्हित 74 वेब कास्टिंग मतदेय स्थलों में तैनात 61 कार्मिकों रा.इ.का लम्बगांव में दिया प्रशिक्षण
लोकसभा निर्वाचन को निष्पक्ष,स्वतंत्र,पारदर्शी और सुगमता से संपादित करवाने के लिए प्रतापनगर विधानसभा में वेबकास्टिंग के माध्यम से चुनाव संपन्न कराने को लेकर चिन्हित 74 वेब कास्टिंग मतदेय स्थलों में तैनात 61 कार्मिकों का राजकीय इंटर कॉलेज लम्बगांव में मास्टर ट्रेनरों ने प्रशिक्षण दिया। इस दौरान वेब कास्टिंग के दौरान बरती जाने वाली सावधानियां बारे मेजानकारी दी।