सिरसागंज: सोथरा चौराहे के समीप ट्रायल के बहाने इलेक्ट्रिक स्कूटी लेकर शख्स फरार, फर्जी चेक देकर दुकानदार को लगाया हजारों का चूना
सिरसागंज नगर में सोथरा चौराहे के पास एक दुकानदार को शातिर ठग ने बुरी तरह धोखे का शिकार बनाया। सोमवार को कठफोरी निवासी विनोद गुप्ता अपनी मेडिकल व इलेक्ट्रिक स्कूटी एजेंसी पर बैठे थे, तभी एक शख्स ग्राहक बनकर पहुंचा। स्कूटी खरीदने की बात करते हुए उसने 56 हजार रुपये का चेक दुकानदार को पकड़ा दिया और “ट्रायल लेकर आता हूँ” कहकर स्कूटी स्टार्ट की चला गया।