चम्पावत: धेरबाड़ से बदलेगी तस्वीर: चम्पावत में 25 क्लस्टरों में खेती को मिलेगा पक्का सुरक्षा कवच
इन चयनित क्लस्टरों में मजबूत चैनलिंक फेंसिंग लगाई जाएगी, जिससे खेतों की सुरक्षा वैज्ञानिक पद्धति से सुनिश्चित होगी और जंगली जानवरों से होने वाले नुकसान पर प्रभावी रोक लगेगी। संपूर्ण योजना पर कुल ₹242 लाख की धनराशि प्रस्तावित की गई है, जिसमें मनरेगा के अंतर्गत श्रम कार्य और जिला योजना से सामग्री कार्य किए जाएंगे।