जयनगर: बिहार से जयनगर-जनकपुर जाने वाली ट्रेन से करेंगे भक्तगण यात्रा
विवाह पंचमी को लेकर बिहार से आकर नेपाल रेलवे के माध्यम से जनकपुर धाम जाते भक्तगण ने जयनगर के सम्बंध में बतलाया कि बढ़िया व्यवस्था है जयनगर में ,और ट्रेन की सुविधा होने के कारण वे लोग अपने परिवार के साथ नेपाल जा रहे है विवाह पंचमी में शामिल होने के लिए