पटेरा: बनगांव के पास अनियंत्रित होकर बाइक सवार गिरा, घायल, इलाज जारी
Patera, Damoh | Nov 15, 2025 दमोह मार्ग पर बनगांव के पास बाइक सवार अनियंत्रित होकर गिरकर घायल हो जाने का घटनाक्रम सामने आया है जानकारी के अनुसार शनिवार सुबह 11:00 करीब घायल बाइक सवार दमोह से हटा रहा था कि बनगांव के पास अनियंत्रित होकर गिरकर घायल हो गया जिससे निजी वाहन से सिविल अस्पताल लाया गया जहां घायल बाइक सवार का इलाज जारी है।