समस्तीपुर: रोसरा में भांजी की शादी में आए मामा की सड़क हादसे में मौत, परिवार में मातम
मृतक युवक की पहचान बेगूसराय जिले के खोदाबनपुर थाना क्षेत्र के दौलतपुर कोठी वार्ड 05के रहने वाले अशर्फी पासवान के 18 वर्षीय पुत्र राकेश कुमार पासवान के रहने वाले युवक शादी समारोह में भिरहा मध्य विद्यालय के पास आया हुआ था गुरुवार की दोपहर लगभग 3:30 बजे मृतक के भाई ने दी जानकारी