नानकमत्ता: दीपावली और बंदी छोड़ दिवस पर श्री नानकमत्ता साहिब में 15 दिवसीय मेला शुरू हुआ
गुरुद्वारा श्री नानकमत्ता साहिब में दीपावली और बंदी छोड़ दिवस पर सोमवार से 15 दिवसीय मेला शुरू हो गया है। 20 अक्तूबर से धार्मिक दीवान में रागी, ढाढी, कविसरी जत्थे और कथावाचक गुरुओं की महिमा का गुणगान कर रहे हैं। मंगलवार को गुरुद्वारा भंडारा साहिब में श्री अकाल तख्त की मर्यादा के अनुसार अमृत संचार कार्यक्रम आयोजित किया गया।