आमेट: रामचौक जयसिंह श्याम मंदिर पर 24 घंटे की अखंड रामधुम का हुआ समापन, लगाया 56 व्यंजनो का भोग
Amet, Rajsamand | Apr 18, 2024 रामचौक स्थित जयसिंह श्याम मंदिर पर आयोजित 24 घंटे की अखंड रामधुन का समापन आज महाआरती के साथ किया गया । पंडित रोशन लाल ने बताया की रामनवमी पर्व पर पहली बार आयोजित की अखंड रामधुन का आज महाआरती के साथ समापन किया गया । भगवान को 56 व्यजंनो का भोग लगाया गया । अच्छी बारिश व खुशहाली के लिए रामधुन का आयोजन किया । बड़ी संख्या में भक्त मौजुद रहे।