मुनस्यारी: भाजपा ग्रामीण मंडल अध्यक्ष हरीश धामी ने क्षेत्र की समस्याओं को लेकर जिलाधिकारी को सौंपा ज्ञापन
भाजपा धारचूला ग्रामीण मंडल के अध्यक्ष हरीश धामी ने गुरुवार को पिथौरागढ़ जिला मुख्यालय में जिलाधिकारी विनोद गिरि गोस्वामी से मुलाकात कर क्षेत्र की विभिन्न समस्याओं के समाधान की मांग की। उन्होंने क्षेत्र में लगे मोबाइल टावरों से संचार सुविधा सुचारु करने सहित क्षेत्र में है आपदा से क्षतिग्रस्त परिसंपत्तियों के पुनर्निर्माण की मांग की है।