पखांजूर: आधी अधूरी व्यवस्था के साथ धान खरीदी शुरू, केंद्र में प्रभारी, हमाली, ऑपरेटर नहीं, भगवान भरोसे किसान
आदिम जाति सेवा सहकारी समिति कोरेनार में इन दिनों किसानों को धान बेचने में भारी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। धान खरीदी सीजन के बीच समिति की व्यवस्थाओं में अचानक किए गए हड़ताल ने सरकार की परेशानी बड़ा दी थी, समिति में नए ऑपरेटरों की नियुक्ति किए जाने के बाद टोकन काटने से लेकर धान की तौल प्रक्रिया तक कई स्तरों पर केंद्रों में अव्यवस्था उत्पन्न हो रही है।