खरगौन: करनी सेना की रणनीतिक बैठक: हरदा आंदोलन से जन क्रांति न्याय यात्रा तक उठी आवाज
खरगोन जिले के बिस्टान क्षेत्र के बन्हैर में रविवार को करणी सेना नगर इकाई की महत्वपूर्ण बैठक आयोजित की गई, जिसमें हरदा में करणी सैनिकों व सर्व समाज पर हुए लाठीचार्ज के विरोध और आगामी जन आंदोलनों पर विस्तृत चर्चा हुई। बैठक के दौरान नगर इकाई की नई कार्यकारिणी की घोषणा की गई, यह जानकारी रविवार दोपहर 1 बजे की है