नोआमुंडी: स्पर्श की शक्ति: दृष्टिबाधित नन्हें हाथों ने रोपी हरियाली, दिव्यांगजन सप्ताह का चौथा दिन गूँजा
स्पर्श की शक्ति: दृष्टिबाधित नन्हें हाथों ने रोपी हरियाली, गूँज उठा दिव्यांगजन सप्ताह का चौथा दिन” अंतर्राष्ट्रीय दिव्यांगजन सप्ताह के 30 नवंबर रविवार सुबह 10 बजे चौथे दिन एक ऐसा नज़ारा देखने को मिला, जिसने हर दिल को छू लिया। दृष्टिबाधित बच्चों द्वारा आयोजित प्रेरणादायक वृक्षारोपण कार्यक्रम ने यह साबित कर दिया कि संवेदनशीलता और ज़िम्मेदारी देखने की मो