दानापुर में बेकाबू कार ने बरपाया कहर,बुजुर्ग की मौत, 5 लोग घायल, बेकाबू कार का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल
<nis:link nis:type=tag nis:id=vairal nis:value=vairal nis:enabled=true nis:link/>
दानापुर थाना क्षेत्र स्थित गोला में झखड़ी महादेव रोड पर एक बेकाबू कार ने रफ्तार के साथ कहर बरपाया। जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। वायरल वीडियो में तेज स्पीड में दौड़ती कार ने सबसे पहले रॉन्ग साइड में घुसकर 4 लोगों को रौंद दिया। कुछ दूरी पर गाड़ी रुकी, लेकिन नीचे फंसे व्यक्ति को दोबारा रौंदते हुए आगे बढ़ गई। भीड़ ने रोकने की कोशिश की।