मधुबनी जिले के बेनीपट्टी अनुमंडल के हरलाखी थाना क्षेत्र के सोंठगांव में मंगलवार कि देर शाम पुआल कि टॉल में आग लग गयी। जिससे आधा दर्जन पुआल कि टॉल जलकर राख हो गया। जिसमे हजारों रुपये मूल्य कि क्षति हुई है। स्थानीय लोगों ने असमाजिक तत्वों द्वारा पुआल कि टॉल में आग लगाने कि बात कही जा रही है।