बदायूं के थाना उसहैत क्षेत्र के ईश्वरी नगला गांव के रहने वाले 60 वर्षीय रुपराम पुत्र चेतराम व उनका 38 वर्षीय बेटा वीरेंद्र बाइक द्धारा थाना उझानी क्षेत्र के बुटला गांव मे भांजे की शादी में शामिल होने जा रहे थे। तभी थाना कादरचौक क्षेत्र के बमनौसी गांव के पास ई - रिक्शा बाइक सवारों को टक्कर मारकर फरार हो गया। जिससे बाइक सवार पिता पुत्र घायल हो गए ।