फिरोज़ाबाद: पाढम में ओटीएस बिजली बिल राहत स्कीम की मुनादी, तीन चरणों में मिल रही है बड़ी छूट
कस्बा पाढम में जेई पवन कुमार ने ओटीएस बिजली बिल राहत स्कीम के प्रति लोगों को जागरूक करने के लिए शनिवार दोपहर दो बजे करीब बिजली घर से मेन मार्केट, झंडा मैदान, अंबेडकर नगर, नागर खेल और अमीर खेल समेत जसराना क्षेत्र में मुनादी कराई। उपखंड अधिकारी रघुनाथ जी ने सीएम योगी आदित्यनाथ द्वारा लागू की गई राहत योजना के लिए आभार जताया।