बिस्फी: नाहस रुपौली पंचायत में नवनिर्मित पंचायत सरकार भवन का उद्घाटन होते ही आई दरार
बिस्फी प्रखंड के नाहस रूपौली उत्तरी में बनी पंचायत सरकार भवन उद्घाटन के पहले ही दरकने लगी। बिहार सरकार योजना एवं विकास भवन का निर्माण कार्य लगभग तीन करोड़ 16 लाख की लागत से कराई गई जिसके कार्यकारी एजेंसी कार्यपालक अभियंता स्थानीय क्षेत्र अभियंत्रण मधुबनी 1 है। इसके संवेदक मेसर्स कृष्ण कान्त ठाकुर कंस्ट्रक्शन है। कार्य अवधि का समय अठारह महीने का था।