बनखेड़ी: ग्राम चारगांव में दो पक्षों में विवाद, मारपीट और जानलेवा धमकी; पुलिस ने दर्ज किया काउंटर केस
बनखेड़ी। ग्राम चारगांव में मंगलवार को खेत पर हुए विवाद ने दो पक्षों को आमने-सामने खड़ा कर दिया। हरिशंकर कुशवाहा (महगवां) के खेत पर किसी बात को लेकर शुरू हुआ मामूली तकरार इतना बढ़ा कि दोनों पक्षों ने एक-दूसरे को गंदी-गंदी गालियां दीं, मारपीट की और जान मारने की धमकी दी। टी आई ने आज 2 बजे जानकारी देते हुए बताया की।