सोमवार की शाम करीब 7 बजे मिली जानकारी के मुताबिक बनत के मोहल्ला सुभाषनगर निवासी ऋषिपाल सिंह ने थाना आदर्श मंडी पर शिकायत करते हुए बताया कि उनका भाई कंवरपाल शामली से बनत लौट रहा था। इसी बीच शामली—मुजफ्फरनगर मार्ग पर एक कार की टक्कर से भाई गंभीर रूप से घायल हो गया, जिसे मेरठ अस्पताल में मृत घोषित कर दिया गया। पुलिस ने कार नंबर के आधार पर केस दर्ज कर लिया है।