बदायूं की सदर कोतवाली क्षेत्र के शिवपुरम मोहल्ले के रहने वाले 75 वर्षीय किशोरी लाल पुत्र धर्मदास सुबह दूध लेने के लिए घर से निकले थे और दूध लेकर वापस घर लौट रहे थे। थाना सिविल लाइंस क्षेत्र के महिला अस्पताल के निकट ज्यारत के पास तेज रफ्तार रोडवेज बस ने पैदल जा रहे बुजुर्ग किशोरी लाल को टक्कर मार दी। जिससे उनकी मौत हो गई। टक्कर होने के बाद वहां भीड़ जुट गई।