सिसई: बोंडो गांव में बोंडो जत्रा का आयोजन, उमड़ी सैकड़ों लोगों की भीड़
Sisai, Gumla | Nov 15, 2025 बोंडो गांव में हुआ बोंडो जत्रा का आयोजन, उमड़ी सैकड़ो की भीड़।शनिवार शाम सिसई प्रखंड क्षेत्र के बोंडो गांव में बोंडो जत्रा का आयोजन किया गया था। प्रत्येक वर्ष की तरह इस वर्ष भी पारंपरिक तरीके से बोंडो गांव में पूरे विधि विधान के साथ जतरा लगाया गया।जत्रा में जहां पुरानी परंपरा के अनुसार दूर-दूर से सैकड़ो महिला पुरुष जुटे हुए थे।वही विभिन्न