धनोल्टी: ग्राम पंचायत क्यारी दशगी में ध्याणी मिलन कार्यक्रम का आयोजन किया गया
मंगलवार दोपहर 3 बजे क्यारी गांव ध्याणी मिलन कार्यक्रम आयोजित किया गया, इस मौके पर ग्रामीणों ने दूर दराज से आई ध्याणियों को सम्मानित किया। इस दौरान ग्राम पंचायत क्यारी दशगी में बड़ी संख्या में ध्याणी मंदिर परिसर में एकत्रित हुई। यहां उन्होंने कलश यात्रा निकाली जो मंदिर परिसर में समाप्त हुई।