भवारना: गांव मलकैहड़ के चाह में स्कूटी जलकर हुई राख
मंगलवार को गांव मलकैहड़ के चाह में एक मामला सामने आया है। मिली जानकारी के अनुसार चाह में स्कूटी जलकर राख हो गई है। स्कूटी के जलने के कारणों का पता लगाया जा रहा है। परिवारजनों का कहना है कि रात को 11 बजे तक स्कूटी ठीक थी। उन्होंने बताया कि किसी ने आग लगाए है या पटाखा गिरा है कुछ पता नहीं। उन्होंने बताया कि अगर पटाखा गिरा होता तो दिखना चाहिए था।