जावरा: सर्दी के मौसम में प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र ढोढर में सर्दी, खांसी और वायरल फीवर के मरीज आ रहे हैं
Jaora, Ratlam | Nov 26, 2025 ढोढर आज बुधवार 26 नवंबर 2025 को सुबह 11:30 बजे मीडिया टीमको अस्पताल की शिकायत मिलीथी इसको लेकर मीडिया टीम प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र ढोढर में पहुंचे जहां लोग बीमार अस्पताल में जाकर इलाज कर रहेहैं। वहीं डॉक्टर विनय धाकड़ ने बताया कि अभी वर्तमान में सर्दी खांसी और वायरल फीवर के मरीज आ रहे हैं। और कहा बीमार होने पर अस्पताल में आए और चेकअप काराए इलाज जरूरी कराए।