हिनौता बांध परियोजना अंतर्गत छपरट घाट डैम एवं पंप स्टेशन का विधायक निर्मला सप्रे ने एसडीओ आकांक्षा नरवरे एवं संबंधित विभागों के अधिकारियों के साथ निरीक्षण किया। हिनौता बांध परियोजना से 165 गांव को 54 000 हेक्टेयर में सिंचाई का लाभ मिलेगा। विधायक ने निरीक्षण के दौरान निर्माण कार्य की गुणवत्ता प्रगति और समय सीमा में अधिकारियों को काम के निर्देश दिए हैं