भैंसदेही: केरपानी ताप्ती घाट पर तेज रफ्तार ट्रक ने बाइक को मारी टक्कर, युवक घायल
झल्लार थाना क्षेत्र अंतर्गत आने वाले केरपानी के समीप ताप्ती घाट में बैतूल से परतवाड़ा जा रहा तेज रफ्तार ट्रक ने बाइक चालक को जोरदार टक्कर मार दी। जिसमे मालेगांव निवासी शेखर गम्भीर घायल हो बताया जा रहा है कि पांव फेक्चर हो गया जिसे 108 की मदद से उपचार के लिए अस्पताल भेजा गया वहीं झल्लार पुलिस ने ट्रक को थाने लाकर खड़ा किया और पुछताछ की जा रही है।