पुष्पराजगढ़: नोनघटी में बाइक से गिरकर युवक घायल
राजेंद्रग्राम थाना क्षेत्र अंतर्गत नोनघटी में 25 वर्षी युवक शनिवार की शाम 6:00बजे गिरकर गंभीर रूप से घायल हो गया। जिसे इलाज के लिए जिला चिकित्सालय अनूपपुर में दाखिल कराया गया है जहां उसका उपचार कार्य किया जा रहा है बताया गया कि शिवकुमार निवासी खाटी अपने घर की ओर जा रहा था तभी बाई का नियंत्रित होने से वह गिर गया जिससे उसके सर और आंख में गंभीर चोट आईहै।