कुमारडुंगी: कुमारडुँगी व मझगाँव में शारदीय नवरात्रि के सप्तमी पर उपासकों ने की देवी कालरात्रि की पूजा-अर्चना
उमंग-उल्लास के उत्सव शारदीय नवरात्र व दुर्गोत्सव के महासप्तमी को सनातनियों ने पापियों के संहार व भक्तों की रक्षा करने वाले माता रानी के कालरात्रि स्वरूप की पूजा,पाठ-आराधना व आरती अर्पित की। वहीं कुमारडुँगी व मझगाँव के माँ दुर्गा मंदिर व पुजा पंडाल मे नवरात्र के सातवें दिन के पूजन व मां कालरात्रि की पाठ-आराधना की तैयारी सुबह से ही आंरभ हो गयी थी। घरों व पूज