विष्णुगढ़: कोनार डैम के इंटेक वेल निर्माण स्थल पर ग्रामीणों ने मजदूर के शव के साथ किया घेराव, मुआवजा की मांग की
कोनार डैम के इंटेक वेल निर्माणस्थल पर शनिवार को मजदूर के शव के साथ ग्रामीणों ने घेराव किया। ग्रामीणों ने मजदूर की मौत की सूचना परिजनों को नहीं देने का आरोप लगाया। ग्रामीण मुआवजा देने की मांग कर रहे थे। बता दें कि एलाथ इन्फ्रा प्राइवेट लिमिटेड द्वारा कोनार डैम में इंटेक वेल का निर्माण कराया जा रहा है। जिसमें दनरा जमुवाबेड़ा निवासी संझलू मांझी मजदूर कार्यरत थे।