भरथना: बकेवर कस्बे में दो बाइकों की भिड़ंत, दो महिलाओं समेत तीन लोग घायल
बकेवर थाना क्षेत्र के कस्बा स्थित औरैया रोड पर रविवार देरशाम 6 बजे श्यामा टेंट हाउस के सामने दो बाइकों की भिङन्त हो गई। हादसे में एक बाइक पर सवार दो महिलाओं सहित तीन लोग घायल हो गए, जबकि दूसरी बाइक का चालक वाहन छोड़कर मौके से फरार हो गया।जानकारी के अनुसार कनावर थाना ऊमरी भिंड मध्य प्रदेश निवासी निशा पत्नी लतीफ खान,अपने मायके बाबरपुर औरैया लौट रही थी।