मखदुमपुर: फ्रांस और रूस के पर्यटकों ने वाणावर की गुफाओं का किया अवलोकन
शुक्रवार की दोपहर 2 बजे जिले के ऐतिहासिक मखदुमपुर प्रखंड का वाणावर पहाड़ स्थित सम्राट अशोक कालीन गुफाओं को देखने के लिए फ्रांस एवं रसिया से पर्यटक पहुंचे एवं गुफाओं का अवलोकन किया ।इस दौरान पर्यटकों ने गुफाओं के अंदर की पॉलिश को देख काफी आश्चकित थे इस बाबत बिहार टूरिज्म के गाइड राकेश प्रसाद ने जानकारी दिया है।