भवानीगंज थाना क्षेत्र के देईपार गांव निवासी 27 वर्षीय पिन्टू पुरी पुत्र स्वर्गीय शिवपुरी जो बीते दस जनवरी की रात से लापता था उसका शव इतवार की सुबह लोगों को पोखरे में उतराता दिखा।बताते चलें कि उक्त गांव में रामलीले का कार्यक्रम चल रहा था,बीते दस जनवरी की रात जिसका समापन था तभी से पिंटू गिरी गायब था। पुलिस मौके पर पहुंचकर आवश्यक कार्रवाई में जुटी हुई है।