नैनीताल: रुद्रपुर से नैनीताल घूमने आए 12वीं के छात्र के देर रात चीना पीक में गुम होने से मचा हड़कंप
रुद्रपुर से नैनीताल अपने पांच दोस्तों के साथ घूमने आया 12 वीं के छात्र के देर रात चीना पीक में गुम होने से हड़कंप मच गया। साथियों की सूचना के बाद रात से पुलिस व एसडीआरएफ क्षेत्र में छात्र की तलाश कर रही है। लेकिन सुबह तक छात्र की कोई जानकारी नहीं मिल पाई है।