पाटी: पाटी विकासखंड के गुम ग्राम पंचायत की धूरा तोक में तेंदुए का आतंक, दो बकरियों को उतारा मौत के घाट
Pati, Champawat | Nov 21, 2025 पाटी विकासखंड मुख्यालय की ग्राम पंचायत गूम में गुलदार का आतंक बढ़ता जा रहा है । गूम ग्राम पंचायत के धूरा तोक में घटी ताज़ा घटना ने पूरे क्षेत्र में दहशत फैला दी है । यहां बुजुर्ग बेनी प्रसाद शर्मा की दो बकरियों को तेंदुआ घर के पास से ही उठा ले गया और उन्हें मौत के घाट उतार दिया । धूरा तोक निवासी बुजुर्ग बेनी प्रसाद शर्मा अपनी बकरियों को घर के आसपास ही चराय