नयागांव मोड के पास सड़क मे आवारा पशु के झगड़े मे सड़क पर गिरा बाइक चालक, हुआ घायल जिला अस्पताल में भर्ती <nis:link nis:type=tag nis:id=accident nis:value=accident nis:enabled=true nis:link/>
सतना के सभापुर थाना क्षेत्र में एक दर्दनाक हादसा हुआ, जहां एक बाइक चालक सड़क पर आवारा पशुओं के झगड़े के कारण गिरकर घायल हो गया। घायल व्यक्ति नयागांव निवासी हैं और बुधवार को करीब 4 बजें अपने बुआ के घर जा रहा था, जब नयागांव मोड़ पर आवारा पशु सड़क पर झगड़ रहे थे और अचानक उसकी बाइक के सामने आ गए। बाइक चालक उन्हें बचाने के चक्कर में बाइक से नियंत्रण खो बैठा और सड