ऋषिकेश: चोपड़ा फार्म में हाथी की धमक को लेकर कनिष्ठ प्रमुख बिना चौहान ने वन विभाग से अगस्त बढ़ाने की मांग की
चोपड़ा फार्म इलाके में दिन के उजाले में हाथी अचानक रिहायशी इलाके में आ गया। ऐसे में जिला कनिष्ठ प्रमुख बीना चौहान ने वन विभाग से गश्त बढ़ाने की मांग की है ।वहीं गनीमत रही किसी को नुकसान नहीं पहुंचाया एकदंत गजराज ने