सरस्वती पूजा के उपलक्ष्य में पतना प्रखंड क्षेत्र के बरमसिया मैदान में बुधवार को लोहरा एवं संताल आदिवासी क्लब बरमसिया के द्वारा तीन दिवसीय फुटबॉल टूर्नामेंट का विधिवत शुभारंभ समाजसेवी दिनेश कर्मकार, झारखंड मुक्ति मोर्चा के नेता शक्ति नाथ अमन सहित अन्य के द्वारा फीता काटकर एवं फुटबॉल को कीक मारकर किया गया।