हरदोई: बघौली-माधौगंज मार्ग पर शारदा नहर के पास सड़क हादसे में बाइक सवार बहनोई की मौत, साला घायल
Hardoi, Hardoi | Nov 25, 2025 बघौली-माधौंगज मार्ग पर शारदा नहर के पास सोमवार देर रात अज्ञात वाहन ने बाइक सवार साले-बहनोई को टक्कर मार दी। इसमें दोनों गंभीर रूप से घायल हो गए। परिजन निजी वाहन से दोनों को मेडिकल कॉलेज लाए। यहां बहनोई को मृत घोषित कर दिया गया, जबकि साले का इलाज किया गया।शहर कोतवाली क्षेत्र के तत्यौरा गांव निवासी सुनील खेती करते थे।