रुधौली थाना क्षेत्र में गलत दिशा से आ रहे एक बाइक सवार ने सड़क पार कर रहे युवक को टक्कर मार दी। इस हादसे में बाइक सवार और सड़क पार कर रहा युवक दोनों गंभीर रूप से घायल हो गए। स्थानीय लोगों ने तुरंत दोनों घायलों को अस्पताल पहुंचाया। यह घटना बस्ती-बांसी मार्ग पर हुई। सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र रुधौली ले जाया गया, जहां उनका प्राथमिक उपचार जारी है।