मूंडवा: मूंडवा राष्ट्रीय राजमार्ग 58 पर पलटी बॉलरो, जनहानि टली
Mundwa, Nagaur | Nov 18, 2025 मूंडवा यहां से कुचेरा जाने वाले रास्ते पर जुंजाला के पास प्रात करीब 5:00 बजे एक बोलेरो गाड़ी ए नियंत्रित होकर पलटी खा गई गरीमत यह रही कि किसी प्रकार की जनहानि नहीं हुई आसपास के लोगों ने इस गाड़ी को सीधा करवाया एवं यात्रियों के किसी प्रकार की चोटें आदि की जानकारी ली