फतेहाबाद: शमशाबाद के कंस टीला में अज्ञात चोरों ने एक के बाद एक तीन घरों को बनाया निशाना, नगदी, आभूषण और बाइक लेकर हुए फरार
शाम सभा थाना क्षेत्र के कंस टीला में अज्ञात चोरों ने एक के बाद एक तीन घरों को निशाना बना लिया। तीनों ही घरों से चोरों ने नगदी सोने चांदी की आभूषण एवं एक घर से बाइक तथा जरूरी दस्तावेज चुरा लिए । घटना की जानकारी पर शमशाबाद पुलिस ने मौके पर पहुंचकर पड़ताल शुरू की है। वही फोरेंसिक एक्सपर्ट की टीम भी मौके पर बुलाई गई।